शीर्ष सात कंपनियों का एमकैप 51,613 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Feb 05, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्लीः आम बजट के बाद पूंजी बाजार में आई तेजी से शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताहांत पर 51,613.42 करोड़ रुपए बढ़ गया।  सप्ताह के दौरान सबसे अधिक लाभ आईटीसी को हुआ , जिसका बाजार पूंजीकरण 18,128.54 करोड़ रुपए बढ़कर सप्ताहांत पर 3,30,375.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक,रिलायंस,एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई। गत सप्ताह सिर्फ टीसीएस, ओएनजीसी और इंफोसिस के एमकैप में गिरावट दर्ज की गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 14,307.00 करोड़ रुपए बढ़कर 2,21,185.01 करोड़ रुपए, सीआईएल का 5,741.86 करोड़ रुपए बढ़कर 2,02,392.58 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 5,057.77 करोड़ रुपए बढ़कर 3,35,467.64 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 4,002.33 करोड़ रुपए बढ़कर 2,21,269.62 करोड़ रुपए, रिलायंस का 2,773.47 करोड़ रुपए बढ़कर 3,35,313.85 करोड़ रुपए, आईओसीएल का 1,602.45 करोड़ रुपए बढ़कर 1,88,093.48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

आलोच्य सप्ताह में शेष तीन कंपनियों का संयुक्त एमकैप 30,766.19 करोड़ रुपए घटा। सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को हुआ, जिसका एमकैप 24,492.42 करोड़ रुपए घटकर 4,40,144.34 करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 4,619.97 करोड़ रुपए गिरकर 2,57,883.86 करोड़ रुपए और इंफोसिस का एम कैप 1,653.80 करोड़ रुपए घटकर 2,14,752.84 करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस बाजार पूंजीकरण के मामले में अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, रिलायंस ,आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआई ,इंफोसिस,सीआईएल तथा आईओसीएल का स्थान रहा।  

Advertising