7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 51,613 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Feb 05, 2017 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष दस में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्कीट कैप) 51,613.42 करोड़ रुपए चढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में आईटीसी रही। सप्ताह के दौरान टीसीएस, आेएनजीसी तथा इंफोसिस को छोड़कर अन्य 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ।  

आईटीसी के बाजार पूंजीकरण के साथ सबसे अधिक 18,128.54 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,30,375.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) का बाजार मूल्यांकन 14,307 करोड़ रुपए बढ़कर 2,21,185.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कोल इंडिया की बाजार हैसियत 5,741.86 करोड़ रुपए बढ़कर 2,02,392.58 करोड़ रुपए रही।  

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,057.77 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,35,467.64 करोड़ रुपए रहा, वहीं एचडीएफसी की बाजार हैसियत 4,002.33 करोड़ रुपए बढ़कर 2,21,269.62 करोड़ रुपए रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 2,773.47 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,35,313.85 करोड़ रुपए रहा। इंडियन आयल कारपोरेशन का बाजार मूल्यांकन 1,602.45 करोड़ रुपए बढ़कर 1,88,093.48 करोड़ रुपए रहा।   

Advertising