शीर्ष 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 39,003 करोड़ रुपए की गिरावट

Sunday, Jan 08, 2017 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्लीः बीते सप्ताह देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्कीट कैप) में कुल मिलाकर 39,002.72 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ है। शुक्रवार को समाप्त हुए हफ्ते में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है वहीं आईटीसी, आेएनजीसी, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हुई।  

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 15,438.31 करोड़ रुपए घटकर 4,49,966.92 करोड़ रुपए रहा है। इसी प्रकार इन्फोसिस का पूंजीकरण 9,015.51 करोड़ रुपए घटकर 2,23,136.69 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का पूंजीकरण 6,387.88 करोड़ रुपए घटकर 1,93,720.89 करोड़ रुपए हो गया।  देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 2,949.86 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 1,90,925.50 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 2,810.91 करोड़ रुपए घटकर 3,04,907.24 करोड़ रुपए रहा। इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी बाजार पूंजीकरण के मामले में 2,400.25 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है और यह 3,47,940.18 करोड़ रुपए रहा। 

हालांकि इसी अवधि में आेएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है, यह 14,116.56 करोड़ रुपए बढ़कर 2,59,808.85 करोड़ रुपए हो गया। कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 3,569.26 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और यह 1,89,791.54 करोड़ रुपए रहा। आईटीसी का पूंजीकरण 2,060.63 करोड़ रुपए बढ़कर 2,94,124.85 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,385.13 करोड़ रुपए बढ़कर 1,80,219.15 करोड़ रुपए हो गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर कायम रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आेएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एसबीआई और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।

Advertising