Post Office की टॉप 5 निवेश स्कीम्स: सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के साथ आपका पैसा बढ़ाएं
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं में न केवल आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि आपको तयशुदा ब्याज भी मिलता है। यही वजह है कि कई निवेशक शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड की तुलना में पोस्ट ऑफिस स्कीम्स को प्राथमिकता देते हैं।
सुरक्षित निवेश के लिए टॉप 5 पोस्ट ऑफिस स्कीम्स:
1. सुकन्या समृद्धि खाता
यह खाता बेटियों के भविष्य के लिए खास है। माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। इस पर सालाना 8.2% ब्याज मिलता है। खाता न्यूनतम 250 रुपये से खुल सकता है और सालाना अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं।
2. किसान विकास पत्र (KVP)
यह लंबी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त है। इस पर 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है और लगभग 9 साल 10 महीने में निवेश की गई राशि दोगुनी हो सकती है।
3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पीपीएफ सरकार द्वारा समर्थित लंबी अवधि की निवेश योजना है। यह पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें टैक्स लाभ भी मिलता है। इस पर 7.1% वार्षिक ब्याज मिलता है और सालाना अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
4. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)
एनएससी एक निश्चित आय वाली योजना है। यह छोटे और मध्यम आय वर्ग के निवेशकों के लिए फायदेमंद है। इसमें 7.7% ब्याज मिलता है और निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है। न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है।
5. राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (RD)
छोटे निवेशकों के लिए आदर्श योजना। इसमें हर महीने थोड़ी राशि जमा करके भविष्य के लिए अच्छा रकम तैयार की जा सकती है। ब्याज दर 6.7% है और निवेश केवल 100 रुपये प्रति माह से शुरू किया जा सकता है।
ये पोस्ट ऑफिस स्कीम्स न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि सुनिश्चित और नियमित रिटर्न भी देती हैं, जिससे लंबी अवधि में आपका निवेश मजबूत बनता है।