टॉप 5 कंपनियों का वैल्युएशन 65 हजार करोड़ बढ़ा, RIL टॉप गेनर

Sunday, Aug 26, 2018 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की टॉप दस में से पांच कंपनियों के मार्केट वैल्युएशन में पिछले हफ्ते के कारोबार में 65,564.57 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। इसमें अकेले सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्युएशन 47,000 करोड़ रुपए बढ़ा। रिलायंस के अलावा टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज, एचयूएल, एचडीएफसी और मारुति सुजुकी के मार्केट कैप में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक को कुल मिलाकर 20,260.41 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

RIL 8 लाख करोड़ रु से ज्यादा मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी
- मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली देश की पहली कंपनी बनी। आरआईएल का मार्केट कैप 47,278.87 करोड़ रुपए चढ़कर 8,09,983.34 करोड़ रुपए हो गया।
- वहीं टीसीएस का मार्केट कैप 11,619.72 करोड़ रुपए बढ़कर 7,81,871.62 करोड़ रुपए, जबकि HDFC का वैल्युएशन  6,004.20 करोड़ रुपए उछलकर 3,24,392.15 करोड़ रुपए हो गया।
- इसके अलावा, मारुति सुजुकी का एम कैप 456.14 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 2,76,808.04 करोड़ रुपए और एचयूएल का वैल्युएशन  205.64 करोड़ रुपए बढ़कर 3,85,683.63 करोड़ रुपए हो गया।

Infosys को सबसे ज्यादा नुकसान
इसके उलट, देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 11,217.56 करोड़ रुपए गिरकर 3,01,407.50 करोड़ रुपए, जबकि आईटीसी का वैल्युएशन 4,156.10 करोड़ रुपए लुढ़ककर  3,79,366.25 करोड़ रुपए हो गया। HDFC बैंक का एम कैप 1,815.91 करोड़ रुपए फिसलकर 5,61,184.90 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 1,553.66 करोड़ रुपए टूटकर  2,39,205.34 करोड़ रुपए हो गया। SBI का वैल्युएशन 1,517.18 करोड़ रुपए गिरकर 2,68,005.36 करोड़ रुपए हो गया। 

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में RIL पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैक का स्थान रहा।

jyoti choudhary

Advertising