शीर्ष 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 26,641 करोड़ रुपए की गिरावट

Sunday, Mar 04, 2018 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की 10 शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 26,641.48 करोड़ रुपए की गिरावट आई। इसमें सर्वाधिक नुकसान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ। गुरूवार को समाप्त सप्ताह में जिन अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गई, वे टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक हैं। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारूति सुजुकी, एच.डी.एफ.सी., इन्फोसिस तथा एचयूएल आलोच्य सप्ताह में लाभ में रहे। एस.बी.आई. का एमकैप 11,696.44 करोड़ रुपए घटकर 2,26,634.57 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं टी.सी.एस. की बाजार हैसियत 7,618.87 करोड़ रुपए घटकर 5,81,388.28 करोड़ रुपए तथा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 6,535.69 करोड़ रुपए कम होकर 3,21,521.62 करोड़ रुपए रहा। 

ओ.एन.जी.सी. का बाजार पूंजीकरण 577.50 करोड़ रुपए कम होकर 2,43,253.97 करोड़ रुपए जबकि एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार मूल्यांकन 212.98 करोड़ रुपए कम होकर 4,87,043.44 करोड़ रुपए रहा। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 8,677.76 करोड़ रुपए बढ़कर 6,00,285.50 करोड़ रुपए रहा। मारुति सुजुकी इंडिया का एमकैप 5,159.53 करोड़ रुपए बढ़कर 2,68,129.28 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,819.56 करोड़ रुपए बढ़कर 2,99,923.16 करोड़ रुपए रहा।

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,004.69 करोड़ रुपए बढ़कर 2,53,411.72 करोड़ रुपए जबकि एचयूएल 573.59 करोड़ रुपए बढ़कर 2,86,934.10 करोड़ रुपए रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एच.डी.एफ.सी. बैंक, आईटीसी, एचएडीएफसी, एचयूएल, मारुति सुजुकी इंडिया, इन्फोसिस, ओ.एन.जी.सी. तथा एस.बी.आई. का स्थान रहा। पिछले सप्ताह के बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 95.21 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।  

Advertising