10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,995 करोड़ रुपए घटा, रिलायंस को ज्यादा नुकसान

Sunday, Oct 07, 2018 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में पिछले सप्ताह आई तेज गिरावट से सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 2,55,995 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इन शीर्ष कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को सर्वाधिक नुकसान हुआ। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,850.15 अंक गिरकर 34,376.99 अंक पर बंद हुआ। शीर्ष दस कंपनियों में से सबसे ज्यादा झटका आरआईएल को लगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,32,061.4 करोड़ रुपए लुढ़क कर 6,65,441.16 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस के बाद टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा गिरा। टीसीएस का पूंजीकरण 31,164.6 करोड़ रुपए घटकर 8,05,187.65 करोड़ रुपए रहा जबकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 23,932.94 करोड़ रुपए गिरकर 3,39,284.67 करोड़ रुपए रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 17,091.72 करोड़ रुपए कम होकर 2,00,874.28 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 13,821.67 करोड़ रुपए गिरकर 2,08,223.79 करोड़ रुपए रह गया। 

एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में क्रमश: 11,629.51 और 10,433.61 करोड़ रुपए घटकर 5,33,340.93 करोड़ रुपए और 3,37,566.18 रुपए रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 6,812.89 करोड़ रुपए कम होकर 2,90,520.19 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की हैसियत 6,425.7 करोड़ रुपए गिरकर 2,30,075.87 करोड़ रुपए रह गई। इसी प्रकार, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,621.03 करोड़ रुपए गिरकर 3,15,331.73 करोड़ रुपए रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस पहले पायदान पर रही। टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।  

jyoti choudhary

Advertising