टमाटर के लाल होने से बिगड़ा रसोई का बजट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2016 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः लोगों की थाली से दाल के दूर होने के बाद अब टमाटर की आसमान छू रही कीमत के कारण मेट्रो शहरों में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम ने आज जारी सर्वे रिपोर्ट में कहा कि 78 प्रतिशत परिवारों ने माना कि दाल के बाद टमाटर की कीमत के अचानक बढऩे से उनके खर्च में खासी बढ़ौतरी हुई है। 

 

टमाटर के महंगा होने के कारण एक महीने के भीतर उसके विकल्प के तौर पर टोमैटो पूरी और कैचअप की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। रिपोर्ट में सरकार के हाल के पूर्वानुमान के हवाले से कहा गया है कि फसल वर्ष 2015-16 (जुलाई-जून) के दौरान देश में टमाटर का उत्पादन एक करोड़ 82 लाख 80 हजार टन होने की उम्मीद है जबकि इसके पिछले वर्ष में एक करोड़ 63 लाख 80 हजार टन टमाटर का उत्पादन हुआ था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News