Tomato Price: 2 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, किसानों को भारी नुकसान, MSP की उठी मांग
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 06:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की मंडियों में टमाटर के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर की प्रमुख थोक मंडी में टमाटर का भाव मात्र 2 रुपए प्रति किलो तक आ गया है, जिससे किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। बंपर पैदावार के चलते बाजार में भारी आवक से कीमतों में गिरावट आई है, जिससे किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं।
कई किसान संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि टमाटर उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से टमाटर का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने और सरकारी खरीद की व्यवस्था करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो वे आर्थिक तंगी में फंस सकते हैं।
इसके अलावा विशेषज्ञों का कहना है कि शीत भंडारण और प्रोसेसिंग सुविधाओं की कमी के कारण टमाटर जैसी जल्दी खराब होने वाली फसलें किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही हैं। किसान संगठनों ने सरकार से इस समस्या के स्थायी समाधान की भी मांग की है।