जानिए आज के कारोबार के लिए टॉप 10 स्टॉक्स

Monday, Mar 27, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को घरेलू मार्कीट में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल सकता है। सेबी द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज पर इक्विटी डेरीवेटिव मार्कीट से एक साल के लिए बैन लगाए जाने, आज सरकार जीएसटी से जुड़े चार बिल लोकसभा में लाएगी जैसे कारक हैं जिसका असर मार्कीट पर देखने को मिल सकता है। आज हम आपको उन 10 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज निवेश करके कमाया जा सकता है शानदार मुनाफा। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। एक्सपर्ट ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

ब्रिटानिया
करेंट मार्कीट प्राइसः 3320 रुपए
स्टॉपलॉसः 3280 रुपए 
टारगेटः 3375 रुपए

जेके टायर
करेंट मार्कीट प्राइसः 136.40 रुपए
स्टॉपलॉसः 140 रुपए
टारगेटः 132 रुपए

बॉम्बे डाईंग
करेंट मार्कीट प्राइसः 83.45 रुपए
स्टॉपलॉसः 81 रुपए
टारगेटः 84 रुपए

फेडरल बैंक
करेंट मार्कीट प्राइसः 90.85
स्टॉपलॉसः 88 रुपए
टारगेटः 94 रुपए

पावर ग्रिड
करेंट मार्कीट प्राइसः 194.80 रुपए
स्टॉपलॉसः 190 रुपए
टारगेटः 200 रुपए

पीएनबी
करेंट मार्कीट प्राइसः 143.30 रुपए
स्टॉपलॉसः 136 रुपए
टारगेटः 148 रुपए

क्रॉम्पटन ग्रीव्ज
करेंट मार्कीट प्राइसः 78 रुपए
स्टॉपलॉसः 75.5 रुपए 
टारगेटः 80 रुपए

जेएसपीएल
करेंट मार्कीट प्राइसः 120.40 रुपए
स्टॉपलॉसः 117 रुपए
टारगेटः 134 रुपए

पंजाब एंड सिंध बैंक
करेंट मार्कीट प्राइसः 55.20 रुपए
स्टॉपलॉसः 55 रुपए
टारगेटः 62 रुपए

कमिंस
करेंट मार्कीट प्राइसः 935 रुपए
स्टॉपलॉसः 910 रुपए 
टारगेटः 940 रुपए

डिस्कलेमरः शेयरों में निवेश की यह राय विशेषज्ञों के ओपिनियन पर आधारित है। 'पंजाब केसरी' आपके निवेश पर होने वाले फायदे या नुक्सान की गारंटी नहीं करता। निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरुर लें।

Advertising