बजट से उम्मीदें: ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कर्ज की दर घटाने पर जोर

Friday, Jan 21, 2022 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार को ई-वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कर्ज की ब्याज दर घटाने पर जोर देना चाहिए। इसके लिए इस क्षेत्र को दिए जाने वाले कर्ज को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत लाना चाहिए।

सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने बजट मांग पत्र में कहा कि हमें बैटरी विनिर्माण के लिए अनुसंधान एवं विकास पर जोर देना चाहिए। गंभीरता नहीं दिखाने पर स्थिति कच्चे तेल पर निर्भरता जैसी हो जाएगी।

निवेशकों के लिए टैक्स कटौती 
जिरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने सरकार से इक्विटी ट्रेड पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा, इस कदम से इक्विटी ट्रेड पर एसटीटी से राहत मिलने पर कैपिटल मार्केट को बढ़ावा मिलेगा। नए निवेशक ट्रेडिंग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
 

jyoti choudhary

Advertising