मकानों के दामों पर अंकुश रखने के लिए पुराने ‘चालों’ का हो पुर्नविकास: पारेख

Saturday, Apr 29, 2017 - 12:49 PM (IST)

मुम्बईः मशहूर बैंकर दीपक पारेख ने कहा है कि मुम्बई में मकानों के दाम काफी नीचे आ गए हैं तथा सदियों पुराने ‘चालों’ के लिए प्रस्तावित पुर्नविकास परियोजना से आपूर्ति बढ़ेगी और भविष्य में दामों में वृद्धि पर रोक लगेगी। आवासों के लिए स्थान क्षेत्र में अहम सुधारों के लिए देवेंद्र फडऩवीस सरकार की प्रशंसा करते हुए पारेख ने कहा कि महाराष्ट्र रियल एस्टेट विनियमन अधिनियम अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है जो अगले महीने प्रभाव में आ जाएगा तथा वह मकान खरीदारों को बिल्डरों के हाथों किसी भी शोषण से बचाएगा।

उन्होंने कहा कि ट्रांस हार्बर लिंक जैसी कुछ परियोजनाएं पिछली सरकारों के दौरान दशक से अटकी हुई हैं लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने सभी अटकी परियोजनाओं को तीव्र गति में ला दिया है और उन्होंने इस शहर एवं पूरे राज्य के लिए दीर्घकालिक दृष्टि वाली नई परियोजनाएं भी शुरू की हैं।

Advertising