दवा निर्यात बढ़ाने के लिए करें नए बाजारों का रुख, शोध-विकास में निवेशः प्रभु

Tuesday, May 08, 2018 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज दवा उद्योग क्षेत्र से शोध-विकास में निवेश करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने निर्यात को बढ़ाने के लिए नए बाजार तलाशने का भी आह्वान किया। प्रभु ने कहा कि दवा उद्योग को लागत कम करके स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों के लिए सस्ता बनाने के तरीके भी खोजने चाहिए।

दवा और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी आईफेक्स के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि लातिन अमेरिकी और अफ्रीकाई देशों में भारतीय दवा उत्पादों के निर्यात की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमें नई दवाओं के शोध और विकास पर निवेश सुनिश्चित करना चाहिए ताकि यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहे।

भारत अपने दवा उद्योग निर्यात को बढ़ाने के लिए बेहद काम कर रहा है और चीन जैसे बाजारों में भारतीय उत्पादों की पहुंच के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चीन हमारे नियामकों के साथ एक गोलमेज बैठक के लिए सहमत हो गया है इससे हमें वहां के बाजार में प्रवेश करने संबंधी मामलों में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 2017-18 में देश का दवा निर्यात 17 अरब डॉलर रहा था।        

Supreet Kaur

Advertising