टिकटॉक हिंसा से संबंधित सामग्रियां हटाएगी

Wednesday, Jan 08, 2020 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्लीः वीडियो आधारित सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक ने बुधवार को कहा कि वह अपने मंच से उन सामग्रियों को हटाएगी जिनमें धार्मिक, राष्ट्रीयता आदि आधार पर किसी व्यक्ति या समूह के प्रति हिंसा प्रदर्शित हो। कंपनी ने कहा कि वह 13 साल से कम उम्र वाले लोगों के खाते भी हटाएगी। 

कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि उपयोक्ता टिकटॉक के दिशानिर्देश समझें। उन्हें यह भी समझ आए कि हम कब और क्यों सामग्रियों के प्रकाशित होने के बारे में रुकावटें लगाते हैं। आज प्रकाशित सामुदायिक दिशानिर्देश पहले के संस्करणों की तुलना में उपयोक्ताओं को अधिक विस्तार से समझा सकेंगे।'' कंपनी ने कहा कि उपयोक्ताओं को बुधवार से इसके बारे में सूचना मिलने लगेंगे।
 

jyoti choudhary

Advertising