जियो का आरोप, तिकोना-एयरटेल डील से सरकार को लगेगा मोटा चूना

Wednesday, May 17, 2017 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलांयस जियो ने एयरटेल-तिकोना सौदे से सरकार को नुकसान होने का दावा किया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल द्वारा तिकोना के प्रस्तावित अधिग्रहण सौदे से सरकार को 217 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

जियो ने कहा कि यदि इंटरनैट सेवा प्रदाता (तिकोना) के पास मौजूद स्पैक्ट्रम का इस्तेमाल वॉयस कॉल करने के लिए किया जाएगा तो इससे सरकार को घाटा होगा।

जियो ने दूरसंचार विभाग से मांग की है कि जब तक एयरटेल ब्रॉडबैंड स्पैक्ट्रम को आईएसपी लाइसेंस से यूनिफाइड लाइसेंस में बदलने के लिए भुगतान नहीं कर देता है तब तक इस अधिग्रहण सौदे को मंजूरी न दी जाए। इसके बाद स्पैक्ट्रम का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है।

दूरसंचार विभाग को भेजे गए 3 पन्‍नों के खत में जियो ने 1658 करोड़ रुपए की रकम लौटाने की मांग भी की है। जियो ने 2013 में अपने ब्रॉडबैंड स्पैक्ट्रम को यूनिफाइड लाइसेंस में बदलने के लिए इस रकम का भुगतान किया था।

Advertising