फर्जी पता देने वालेें आएंगे IT विभाग के शिकंजे में

Tuesday, Apr 25, 2017 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली : नोटबंदी के दौरान मोटी रकम का लेन-देन करने में इस्तेमाल हुए फर्जी पता और ई-मेल आई.डी. देने वाले मुश्किल में पड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन्हें पकड़ने के लिए अधिकारियों की स्पेशल टीम बनाई है। इस टीम में स्थानीय अधिकारी, डाटा एनालिस्ट शामिल हैं।

बता दें कि नोटबंदी के दौरान मोटी रकम की लेन-देन करने वाले 60 फीसदी लोगों का पता और ईमेल एड्रेस फर्जी निकला है। इसके लिए करीब 9 लाख लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग का जिन बैंकों से लेनदेन हुआ है उनसे भी पूछताछ करने वाली है।

Advertising