अपने ग्राहकों को SBI ने होली से पहले दिया यह खास तोहफा

Wednesday, Feb 28, 2018 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्लीः होली से पहले देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने कुल 9 अवधियों के लिए कराए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट में 0.10 से 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ौतरी की है। नई ब्‍याज दरें आज यानि 28 फरवरी से लागू हो गई हैं।

जानिए ब्याज दरों में हुआ कितना इजाफा
एसबीआई ने ये दरें 1 करोड़ से कम की जमा पर बढ़ाई हैं। बैंक ने सात दिन से लेकर 45 दिनों की अवधि के लिए मौजूदा 5.25 फीसदी की दर बढ़ाकर 5.75 कर दी है। वहीं, 180 दिन की अवधि से लेकर 210 दिनों की अवधि के लिए मौजूदा 6.25 फीसदी को बढ़ाकर 6.35 कर दिया गया है। इसी तरह 211 दिनों की से लेकर एक साल से कम की अवधि के लिए 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दी है। यह दर एक साल की अवधि के लिए 6.25 से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दी है।

सीनियर सिटीजन को भी दिया तोहफा
बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए भी डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। सीनियर सिटीजन को अब 7 से 45 दिन के डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी के बदले 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह, 180 दिन से 210 दिन के डिपॉजिट पर एसबीआई ने ब्‍याज 6.75 फीसदी के बढ़ाकर 6.85 फीसदी कर दिया है। सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल, 3 से 5 साल  और 5 से 10 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी के बदले अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा।

Advertising