GST से पहले सस्‍ती हुई यह प्रीमियम बाइक, 5,700 रुपए तक घटे दाम

Friday, Jun 23, 2017 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्‍लीः यूएम लोहिया टू व्हीलर्स ने अपनी दो प्रीमियम बाइक्स की कीमतों में 5,700 रुपए तक की कटौती की घोषणा की है। यह मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने जी.एस.टी. से मिलने वाले लाभ को उपभोक्ताओं तक स्थानांतरित करने के लिए यह कदम उठाया है। अमरीका की यूएम इंटरनेशनल और लोहिया ऑटो के संयुक्त उद्यम ने रेनगेड स्पोर्ट्स एस के दाम 4,199.01 रुपए तथा रेनगेड कमांडो के दाम 5,684.29 रुपए घटाने की घोषणा की है। 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्‍वयन के बाद ज्यादातर राज्यों में मोटरसाइकिल कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। फिलहाल रेनगेड स्पोर्ट्स एस और रेनगेड कमांडो की पुणे शोरूम में कीमत क्रमश:  1,78,518 और 1,84,397 रुपए है। 

यू.एम. लोहिया टू व्‍हीलर्स के सी.ई.ओ. राजीव मिश्रा ने एक बयान में कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का हमने निर्णय लिया है। हम ग्राहकों को उपभोक्‍ता संतुष्टि और शुद्ध मोटरसाइकिल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जी.एस.टी. के अंतगर्त अधिकांश मोटरसाइकिलें 28 प्रतिशत टैक्‍स रेट में आएंगी, जबकि वर्तमान में इन पर कुल टैक्‍स तकरीबन 30 प्रतिशत है। 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर तीन प्रतिशत अतिरिक्‍त सेस लगेगा। इससे पहले बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्‍ड ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम पहले ही घटाने की घोषणा की है।

Advertising