पेंशनर्स के लिए बेहद जरूरी है यह नंबर, नहीं तो अटक सकती है पेंशन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 11:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से कर्मचारी के रिटायर होने के बाद पेंशन मिलती है। ईपीएफओ की ओर से एक खास नंबर दिया जाता है, जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी (PPO) नंबर कहते हैं, इसके जरिए ही पेंशन मिलती है। अगर पीपीओ नंबर खो जाए तो पेंशन रुक सकती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। EPFO ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है। अब आप अपने बैंक अकाउंट नंबर और पीएफ नंबर के जरिए भी PPO Number के बारे में पता कर सकते हैं। 

EPFO ने ट्वीट में लिखा है कि आप आसानी से अपना पीपीओ नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप बैंक अकाउंट नंबर या फिर पीएफ नंबर के जरिए अपना पीपीओ नंबर पता कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे-

PPO नंबर पाने के लिए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो 

  • सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाएं
  • यहां आपको पेंशनर्स पोर्टल पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद Know your PPO Number पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर या फिर मैंबर आईडी (PF नंबर) सब्मिट करना होगा
  • सक्सेसफुल सब्मिशन के बाद PPO नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा

इस तरह भी आपको मिल सकता है पीपीओ नंबर
इसके अलावा आप https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry/ को नए टैब में खोलकर भी अपना पीपीओ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। पीपीओ नंबर संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ईपीएफओ की अलग वेबसाइट है। यहां आप जीवन प्रमाण पत्र, पीपीओ नंबर, पेमेंट संबंधी जानकारी और अपने पेंशन स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या होता है PPO नंबर
ये 12 डिजिट का एक रेफरेंस नंबर होता है। EPFO की तरफ से इस नंबर को कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद जारी किया जाता है। अगर आप पेंशन लेते हैं तो आपके पास ये नंबर होना जरूरी है। पेंशनर की पासबुक में PPO नंबर दर्ज करवाना होता है।

PPO नंबर क्यों है जरूरी
पेंशनधारक के पासबुक में पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर दर्ज हो। कई बार ऐसा होता है कि पेंशनधारक के पासबुक में बैंक कर्मचारी पीपीओ नंबर नहीं दर्ज करते हैं। किसी एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में पेंशन अकाउंट ट्रांसफर किए जाने पर जब पासबुक में पीपीओ नंबर नहीं होता है तो इससे परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके कारण पेंशन जारी होने भी देर हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News