ये है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार!

Sunday, Jun 11, 2017 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी नेक्स्ट ईवी ने निओ EP9 नामक कार पेश की है। जानकारी के मुताबिक यह कार दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में 1360 हॉर्स पावर का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार को लंदन की एक ऑर्ट गैलरी में पेश की गई है जिसके बाद इस कार की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। एक तरफ नेक्स्ट ईवी अपनी नियो ईपी9 को दुनिया की सबसे फॉस्टेस्ट कार का दर्जा देती है तो वहीं रिमैक कॉन्सेप्ट वन अपनी इलेक्ट्रिक कार को दुनिया की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार बता रहा है।

रिमैक कॉन्सेप्स पर अभी यूरोप के क्रोएशिया में काम चल रहा है। इस कार के बेस मॉडल में 1088hp पावर का इंजन लगा है जो 2800 पाउंट फीट का टॉर्क जनरेट करता है। नेक्स्ट ईवी EP9 1360hp इंजन पावर के साथ ला फरारी और मैक्लेरेन P1 को टक्कर देगी। इस कार की टॉप स्पीड 355kmph है। इस कार में इंटरचार्जेबल बैट्री सिस्टम लगा है जो 45 मिनट में कार की बैटरी फुल चार्ज कर देता है।एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 427 किलोमीटर तक चल सकती है।
 

Advertising