ये है ह्यूंडई की नई स्टाइलिश कार, एक बार फुलटैंक कराने पर चलेगी 800 km

Saturday, Mar 11, 2017 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया का सबसे बड़े कार मेले 'जेनेवा मोटर शो' की शुरूआत हो गई है। 9 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले इस ऑटो शो में दुनियाभर के कार ब्रांड्स अपनी बेहतरीन कारों को इस कार शो में शोकेस कर रहे हैं। ह्यूंडई ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हाइड्रोजन SUV इस कार शो में शोकेस की है। 

ह्यूंडई FE फ्यूल सेल कॉन्सेप्ट कार हाइड्रोजन से चलेगी और एक बार टैंक फुल कराने पर यह कार लगभग 805 किलोमीटर तक चल सकेगी। कंपनी ने इस कार को 20 फीसदी हल्का, 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और 30 फीसदी ज्यादा पावरफुल बनाया है। इस कार में फ्यूल सिस्टम के अलावा पोर्टेबल बैटरी पैक भी लगाया गया है जिससे फ्यूल खत्म होने पर भी कार कुछ दूरी तक बैटरी से भी चल सकती है।

ह्यूंडई की ये कार इको फ्रेंडली होगी और प्रदूषण के नाम पर इस कार से सिर्फ पानी बाहर आएगा। बता दें कि कंपनी ने इस कार को ह्यूंडई ट्यूसन से मिलता-जुलता बनाया है। ह्यूंडई इस कार को किन देशों में बेचेगा इसे लेकर अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

Advertising