31 दिसंबर से पहले जरूर निपटा लें बैंक का यह जरूरी काम, नए साल हो सकती है परेशानी

Monday, Dec 24, 2018 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः नए साल से आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेंगे। यदि आपके पास पुराना ATM कार्ड है, तो वह नए साल में ब्लॉक हो जाएगा। 27 अगस्त 2015 को जारी आरबीआई के आदेशानुसार, सभी बैंकों को अपने मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिप यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ईएमवी (यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा) आधारित चिप कार्ड में बदलना होगा। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 है. इसके बाद सभी मैग्नेटिक कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। यदि आपने ईएमवी आधारित चिप कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो 31 दिसंबर 2018 से पहले जरूर कर दें। SBI बैंक यह कार्ड आपको फ्री में दे रहा है।

नहीं निकाल पाएंगे पैसे
अगर आपके पास भी अपने पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है तुरंत बदल लीजिए क्योंकि पुराने कार्ड बंद हो रहे हैं। इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है। आपको बता दें कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।

अब क्या करें
बैंक की ओर से ट्वीट की गई जानकारी के मुताबिक, पुराने ATM कार्ड बदलकर उनकी जगह EVM चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है। नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करने का भी विकल्प है। आपको बता दें कि बैंक ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2018 से इन्हें पूरी तरह बंद किया जा रहा है।

मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड नहीं हैं सुरक्षित
रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है। ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है क्‍योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्‍हें बंद कर दिया गया है। अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है। सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising