यूज्‍ड कपड़ों से कार चलाएगी ये कंपनी, ऐसे बना रही है Fuel

Tuesday, Feb 21, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः जापान की जेप्लान नाम की एक कंपनी यूज्ड (दूसरों के उतारे हुए कपड़े) कपड़ों से कॉटन फाइबर निकालकर उसे फ्यूल में बदलने का काम कर रही है। प्लास्टिक, पेपर और मेट्ल्स की रीसाइकलिंग काफी आम है लेकिन दुनिया भर में बनने वाले कपड़ों का अंत जमीन में ही होता है। जेप्लान के को-फाउंडर और सीईओ मासाकी टाकोओ ने कहा कि केवल 10 फीसदी कपड़े ही रीसाइकल्ड होते हैं और इसमें सेकंड हैंड सेल्स भी शामिल है।

1 टन कपड़ों से 700 लीटर इथेनॉल
जेप्लान यूज्ड अपैरल से कॉटन फाइबर निकालने और उसे फ्यूल में बदलने पर काम कर रही है। जेप्लान ने कहा कि वह 1 टन जंक कपड़ों से करीब 700 लीटर का इथेलॉन और वाटर रिसोर्सेज पैदा कर सकती है जो फूड पैदा करने में काम आती है। कंपनी ने कहा कि वह पॉलिएस्टर रीसाइलक करने का रास्ता भी ढूंढ रही है।

एेसे काम कर रही है कंपनी
टाकोओ और उनकी टीम एक ऐसी टेक्निक पर काम कर रही है जो कपड़ों से पॉलिएस्टर फाइबर्स को निकालने पर काम रही है। वह मल्टीकप डिसटिलेशन और वेपोराइजेशन साइकल्स के जरिए ऐसा काम कर रही है। इस प्रोसेस से कार्बन डाइआक्साइड पैदा होता है। 
 

Advertising