इस कंपनी ने दिया ऑफर, 500 के पुराने नोट से रिचार्ज पर 600 का टॉकटाइम
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी टेलीनॉर इंडिया ने बंद किए जा चुके 500 रुपए से रिचार्ज पर 600 रुपए का टॉकटाइम देने की घोषणा की है।
7 रुपए का विशेष रिचार्ज कूपन भी किया पेश
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सरकार के बंद किए जा चुके 500 रुपए से रिचार्ज की अनुमति दिए जाने के मद्देनजर उसने अतिरिक्त टॉकटाइम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने 7 रुपए का विशेष रिचार्ज कूपन भी पेश किया है जिससे 25 पैसे प्रति मिनट की दर से 28 दिनों तक कॉल किया जा सकेगा।
नोटबंदी के फैसले को सराहा
कंपनी ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इससे देश भर में मोबाइल उपभोक्ताओं को वॉइस एवं डाटा सेवाओं का लाभ सुनिश्चित होगा।उल्लेखनीय है कि सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोट का 15 दिसंबर तक मोबाइल रिचार्ज करने की छूट दी है।