मंदी का असर, अब इस कंपनी ने 400 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Saturday, Sep 28, 2019 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएनपी परिबास की खुदरा ब्रोकिंग शाखा, शेयरखान ने अपने 400 से अधिक कर्मचारियों को फर्म छोड़ने के लिए कह दिया है। इसके पीछे ब्रोकिंग मॉडल का ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होने और रिवेन्यू में कमी को बड़ी वजह बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक फर्म से जुड़े एक शख्स ने बताया, करीब 400 कर्मचारियों को जाने के लिए कह दिया गया है और आगामी कुछ सप्ताह में अभी और लोगों को जाने के लिए कहा जाएगा। कंपनी के प्रवत्ता ने कहा कि हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप, हम अधिक डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए भी आगे बढ़े हैं। डिजिटलाइजेशन और रिस्ट्रक्चरिंगकी वजह से अगले कुछ महीनों तक क्रमवार रूप से जारी रहेंगे। इस प्रक्रिया की वजह से 350 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

हालांकि, इस दौरान फर्म ने इस बात पर प्रतिक्रिया नहीं दी कि आगामी दिनों में और भी कर्मचारी निकाले जाएंगे या नहीं। शेयरखान के पास करीब 3000 कर्मचारी हैं। लेकिन, फ्रैंचाइज आधारित मॉडल से अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट कर रहा है और इसका असर दिखाई दे रहा है और छंटनी हो रही है। 

Supreet Kaur

Advertising