संकट में भी इस कंपनी ने नहीं छोड़ा अपने कर्मचारियों का साथ, पिछले बार से ज्यादा दी सैलरी

Thursday, Jun 04, 2020 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने पूरे भारत में तबाही मचा रखी हैै। लोगों को अपनी जान जान के साथ नौकरी का भी डर सता रहा है। हर तरफ कंपनियों द्वारा कर्मचारियों की छंटनी या सैलरी में कटौती करे की खबरें आ रही है। इसी बीच फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ इंडिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है।

 

कंपनी ने इस संकट में अपने कर्मचारियों का साथ छोड़ने की बजाय उनके वेतन में 15% तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं रेनॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RIPL) 30 से ज्यादा कर्मचारियों का प्रमोशन भी करने जा रही है, जो अगस्त से लागू होगा। 

 

खबरों की मानें तो कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सिर्फ 10-12 फीसदी की बढ़ोतरी गई गई थी लेकिन इस बार 15% तक सैलरी बढ़ाई जा रही है। वेतन में बढ़ोतरी केवल आरआईपीएल के कर्मचारियों की होगी और इसमें अलायंस प्लांट निसान और आरएंडडी ऑर्गनाइजेशन रेनॉ निसान टेक्नॉलजी बिजनस सेंटर इंडिया को शामिल नहीं किया जाएगा। 

vasudha

Advertising