यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 जुलाई से एयरपोर्ट में होगा ये बदलाव

Tuesday, Jun 20, 2017 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 जुलाई से जो भी भारतीय विदेश जाने का प्लान बना रहे है अब उन्हे एयरपोर्ट पर प्रस्थान डिपार्चर कार्ड नहीं भरना होगा, लेकिन वहीं उन्हे रेल , जलपोत और सड़क मार्ग से देश से बाहर जाने वालों को आव्रजन चेक पोस्ट पर एमबार्केशन कार्ड भरना होगा।केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, इस आदेश का उद्देश्य विदेश जा रहे विदेश जा रहे भारतीय लोगों को परेशानी से राहत दिलवाना है। गृह मंत्रालय ने अपने इस कदम के बारे में बताते हुए कहा कि उत्त सारी सूचनाएं अन्य स्त्रोतों से सिस्टम में पहले से उपलब्ध रहती है। इसका मतलब ये फैसला यात्रियों द्वारा आव्रजन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए लिया गया है।

साथ ही इसके चलते एयरपोर्ट और उससे जुड़े अधिकारी इस अतिरिक्त समय में ज्यादा यात्रियों की सेवा कर सकेंगे। आपको बता दें कि विदेश से लौटने वाले भारतीयों के लिए ऐसे ही कार्ड को भरने की जरूरत अब खत्म हो गई है। हालांकि ऐसे यात्री जो प्रतिबंधित या शुल्क लगने वाला सामान लेकर आ रहे है उन्हे अभी भी इंडियन कस्टम्स डिक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ रहा है। यह फॉर्म पहले सभी यात्रियों को भरना जरूरी होता था।
 

Advertising