टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई यह कार, साल के अंत में होगी लांच

Tuesday, Jun 13, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः ह्यूंडई की आई20 भारत की पसंदीदा हैचबैक कारों में से एक है, इसके मद्देनजर कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने वाली है। हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई। कंपनी ने इस कार में सिर्फ कॉसमैटिक बदलाव किए हैं, कार का इंजन और मैकेनिज्म पुरानी कार जैसा ही होगा। हालांकि कंपनी ने इस कार के लांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार इस साल के अंत तक लांच हो सकती है।

इंजन
नई कार में 1.2 लीटर का पैट्रोल इंजन हो सकता है जो 82 बी.एच.पी. पावर और 115 एन.एम. टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरे वेरिएंट की बात करें तो कार के साथ 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 99 बी.एच.पी. पावर और 132 एन.एम. टॉर्क जनरेट करने वाला होगा। कंपनी इस कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है।

कार के फीचर्स
अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नई कार में नीचे दिए गए फीचर्स दे सकती है।
नए Led टेललैंप्स
नए डिज़ाइन का रियर बंपर
छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइल
एप्पल कार प्ले 
एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
फाओक्स लैदर अपहोल्स्ट्री
सरबैग्स और ABS
स्टैंडर्ड EBD 

Advertising