रेलवे के इस एेप से घर बैठे मिल जाएगी ट्रेन की सारी जानकारी

Wednesday, Apr 12, 2017 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्लीः ट्रेन कितने प्लेटफॉर्म नंबर पर आएगी, इसकी जानकारी अब आपको घर बैठे मिल जाएगी। स्टेशनों पर डिस्प्ले बोर्ड खराब होने और पूछताछ काऊंटर पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों को इस तरह की छोटी-छोटी जानकारी हासिल करने में परेशानी होती है। यात्रियों की इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए दिल्ली रेल मंडल मोबाइल एेप बना रहा है। इससे यात्री घर बैठे अपने ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

एेप पर मिलेगी सैलरी का जानकारी
दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डी.आर.एम.) अरुन अरोरा ने बताया कि पार्सल एेप तैयार हो गया है और यात्री से संबंधित एेप भी अगले दो-तीन महीने में तैयार हो जाएगा। अरुन अरोरा ने बताया कि अगले 3 महीने में दिल्ली के स्टेशनों पर एेप आधारित टैक्सी कैब भी मिलने लगेगी। इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए भी एेप विकसित कर लिया गया है। इससे रेलवे कर्मचारियों को रेल क्लर्क व अधिकारियों के पास पहुंचकर जानकारी लेने की अवश्यकता नहीं होगी। ऐप पर सभी जानकारी यहां तक कि सैलरी कितनी आई, इसकी भी जानकारी मिलेगी।

ऑटोमेटिकट ट्रेन वाशिंग मशीन लगेगी
दिल्ली रेल मंडल ने पार्सल से संबंधित परेशानी दूर करने के लिए भी एक मोबाइल एेप बनाया है। इससे सामान भेजने से संबंधित सारी जानकारी हासिल करने के साथ ही सामान भेजने के बाद उसकी मॉनिटरिंग भी की जा सकती है। हजरत नजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जल्द ही ऑटोमेटिकट ट्रेन वाशिंग मशीन लगाई जाएगी। इससे प्रतिदिन 14 ट्रेनों की सफाई होगी। इससे कोच के अंदर व बाहर बेहतर सफाई होगी।
 

Advertising