नए समय पर चलेंगी देशभर की ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी कर दिया टाइम टेबल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने 1 अक्तूबर 2023, से पूरे भारत में चलने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल को रिवाइज्ड किया है। इसमें कई सारी ट्रेनों के शेड्यूल को बदला गया है। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे हर साल एक अक्तूबर को ट्रेनों के शेड्यूल को अपडेट करती है। इसमें ट्रेनों की स्पीड, ट्रैक की कंडीशन को देखते हुए नया टाइम टेबल बनाया जाता है. मंगलवार को रेलवे ने इसे लेकर All India Railway Time Table भी जारी कर दिया है, इसे TRAINS AT A GLANCE (TAG) का नाम दिया गया है, जो कि 1 अक्तूबर, 2023 से लागू हो चुका है।
रेलवे के नए टाइम टेबल की खास बातें:
- रेलवे ने बताया कि इस नए टाइम टेबल में वंदे भारत ट्रेन की 64 सर्विस के साथ 70 नई सर्विस को जोड़ा गया है।
- रेलवे ने मौजूदा 90 ट्रेन सर्विस का विस्तार किया गया है।
- 12 सर्विस की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाया गया है।
- ट्रेनों की 22 सर्विस की स्पीड बढ़ाकर सुपरफास्ट कैटेगरी में बढ़ाया गया है।
- साउथ ईस्टर्न रेलवे में समयपालन के सुधार के लिए बदला टाइम टेबल।
रेलवे की पैसेंजर्स को सलाह
नए टाइम टेबल में यात्रियों को आरामदायक और कुशल यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) की 64 सेवाओं और 70 अन्य ट्रेन सेवाओं को शामिल किया गया है। नई समय सारिणी विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा के समय को कम करने के लिए डिज़ाइन की गई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नई समय सारणी के अनुसार प्रस्थान और आगमन का समय जांच लें।
यहां मिलेगी सारी जानकारी
रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे का नया टाइम टेबल TRAINS AT A GLANCE (TAG) मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर मौजूद है। इसके अलावा अलग-अलग जोन और डिविजन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेनों के टाइम टेबल को लेकर जानकारी पोस्ट की हैं।
अगर पैसेंजर्स किसी विशेष ट्रेन के लेटेस्ट टाइम टेबल और रूट मैप के बारे में जानना चाहते हैं, तो वे ntes की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा पैसेंजर्स चाहें, तो रेलवे की ऑफिशियल हेल्पलाइन 139 का भी सहारा ले सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला