गायब हो जाएंगी फाइव स्टार होटल्स से ये चीजें!

Friday, Feb 23, 2018 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्लीः अगली बार आप जब फाइव स्टार होटल में जाएं तो आप को वहां काफी बदलाव नजर आने वाले हैं। ताज, ओबेरॉय और आई.टी.सी. जैसी बड़ी फाइव स्टार होटल चेन्स बाथरूम के अलावा होटल्स के रंगरूप को बदलने को तैयार हैं। जानें, क्या हो सकते हैं बदलाव....

फ्रंट डेस्क काऊंटर
होटल के अंदर जाते ही पहली नजर रिसेप्शन पर पड़ती है लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी। होटल की ऐप के जरिए चेक इन करेंगे और रिसेप्शन पर जाए बिना सीधे अपने रूम में पहुंच सकेंगे।

मैग्नेटिक कार्ड
होटल ऐप के जरिए आप अपने रूम का गेट भी खोल पाएंगे और अभी तक यूज हो रहे स्ट्राइप कार्ड्स की कोई जरूरत नहीं होगी। आप अपना मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक दरवाजे पर स्कैन करेंगे और अंदर जा सकेंगे।

मिनीबार
होटल रूम्स का हिस्सा बन चुका छोटा फ्रीज और मिनी बार भी गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। न तो गेस्ट्स ज्यादा पैसे देकर ड्रिंक्स लेते हैं और न ही होटल को इससे कोई खास फायदा होता है।

बदलेगा लुक
ओबरॉय चेन के मुताबिक सिटी होटल्स में बाथ टब्स का यूज 10 फीसदी से भी कम है। वॉशरूम से बाथटब के गायब होने के बाद उसे नया लुक दिया जाएगा। होटल्स का कहना है कि इससे पानी की भी बचत होगी।

Advertising