ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए सरकार लाई ये सख्त नियम

Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए सरकार नियम सख्त करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक सर्विस सेक्टर में काम करने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां अब अपनी तरफ से कोई डिस्काउंट नहीं दे सकेंगी।

नए नियमों के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनियां वेंडर की कीमतों को प्रभावित नहीं कर सकेंगी और टर्नओवर का 25 फीसदी से ज्यादा एक वेंडर से नहीं ले सकेंगी। एक ही ग्रुप कंपनी के अलग-अलग वेंडरों को एक माना जाएगा। कंपनियों को नियम पालन करने का ऑडिटर सर्टिफिकेट देना होगा। कंपनियों को बताना होगा कि वो एफडीआई नियमों का पालन कर रही हैं।

Advertising