ये मेड इन इंडि‍या कारें मचा रही धूम, जानिए फीचर्स

Tuesday, Jun 13, 2017 - 04:57 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः दुनि‍या भर की कई बड़ी कार कंपनि‍यां ने भारत को अपना मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब बना लि‍या है। यही वजह है कि‍ अमेरि‍का की सबसे बड़ी कंपनी फोर्ड के अलावा फॉक्‍सवैगन, ह्युंडई भारत में अपने मौजूदा प्‍लांट पर भारी इन्‍वेस्‍टमेंट कर रही है। यही नहीं कुछ कंपनि‍यां डोमेस्‍टि‍क मार्केट से ज्‍यादा भारत में बनी कारों को वि‍देशों में ज्‍यादा बेच रहे हैं। एक्‍सपोर्ट के मामले में फोर्ड इंडि‍या का नाम सबसे ऊपर है। इस बात यह भी साबि‍त होता है कि‍ कई वि‍देशी मार्केट में मेड इन इंडि‍या कारों का ही जलवा है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो भारत में बनकर वि‍देशी मार्केट में छा गई हैं।
 
फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट
भारत में बनी फोर्ड इंडि‍या की कॉम्‍पैक्ट स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी) ईकोस्‍पोर्ट का एक्‍सपोर्ट सबसे ज्‍यादा है। अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच कंपनी ने 79,538 ईकोस्‍पोर्ट यूनि‍ट्स का एक्‍सपोर्ट कि‍या। हालांकि‍, इसके आंकड़ों में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गि‍रावट दर्ज की गई है।
इंजन : 1.5 लीटर
पावर : 73.8 केडब्‍ल्‍यू
माइलेज : 22.2 कि‍मी प्रति‍ लीटर

फॉक्‍सवैगन वेंटो
फॉक्‍सवैगन की वेंटो भले ही भारत में ज्‍यादा सफल न हो पाई हो लेकि‍न भारत में बनी इस कार की डि‍मांड वि‍देशी में काफी है। कंपनी ने अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच कुल 71,539 यूनि‍ट्स का एक्‍सपोर्ट कि‍या। सालाना आधार पर इसमें 13 फीसदी की ग्रोथ आई है।
इंजन : 1498 सीसी
पावर : 08.5 बीएचपी
माइलेज : 21.50 कि‍मी प्रति‍ लीटर

जी.एम. बीट
भारत से जनरल मोटर्स ने अपनी सेल को 2017 के अंत तक बंद करने का फैसला लि‍या है। लेकि‍न कंपनी अपनी मैन्‍युफैक्‍चरिंग वि‍देशों में एक्‍सपोर्ट के लि‍ए करती रहेगी। ऐसा इसलि‍ए क्‍योंकि‍ भारत में बनी जीएम बीट भी इस लि‍स्‍ट में है। जीएम ने इस अवधि‍ के दौरान 70,969 बीट का एक्‍सपोर्ट कि‍या। इसमें 89 फीसदी की ग्रोथ आई है।
इंजन : 936 सीसी
पावर : 56.5 बीएचपी
माइलेज : 25.44 कि‍मी प्रति‍ लीटर

नि‍सान माइक्रा
नि‍सान की माइक्रा भी भारत में खास सफल नहीं हो पाई। लेकि‍न भारत में माइक्रा को वि‍देशी मार्केट में बेचा जा रहा है। कंपनी ने अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच 70,665 माइक्रा यूनि‍ट्स का एक्‍सपोर्ट कि‍या। सालाना आधार पर इसकी ग्रोथ में 6 फीसदी की गि‍रावट आई है।
इंजन : 1461 सीसी
पावर : 62 बीएचपी
माइलेज : 23.08 कि‍मी प्रति‍ लीटर

फोर्ड फि‍गो
फोर्ड फि‍गो भी इस लि‍स्‍ट में है। कंपनी ने इसी अवधि‍ में कुल 49,901 फि‍गो को एक्‍सपोर्ट कि‍या है। इसके एक्‍सपोर्ट में सालाना आधार पर 214 फीसदी की ग्रोथ आई है।
इंजन : 1499 सीसी
पावर : 110.4 बीएचपी
माइलेज : 17.01 कि‍मी प्रति‍ लीटर

मारुति‍ बलेनो
मारुति‍ बलेनो इंडि‍यन मार्केट के साथ वि‍देशों में जबरदस्‍त तरीके से बि‍क रही है। एक्‍सपोर्ट की ग्रोथ के हि‍साब से बलेनो सबसे ऊपर है। कंपनी ने इसी अवधि‍ में 49,248 बलेनो का एक्‍सपोर्ट कि‍या। इसमें 353 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
इंजन : 998 सीसी
पावर : 100 बीएचपी
माइलेज : 21.10 कि‍मी प्रति‍ लीटर

ह्युंडई ग्रांड आई10
ह्युंडई की ग्रांड आई10 की डि‍मांड भारत के अलावा वि‍देशों में भी है। इसी अवधि‍ में मेड इन इंडि‍या ग्रांड आई 10 का एक्‍सपोर्ट 48,839 यूनि‍ट्स रहा। इसमें 9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।
इंजन : 1186 सीसी
पावर : 75 बी.एच.पी.
माइलेज : 24 कि‍मी प्रति‍ लीटर

क्रेटा
ह्युंडई की पॉपुलर एसयूपी क्रेटा का नंबर एक्‍सपोर्ट होने वाली कारों में आठवां है। कंपनी ने इसी अवधि‍ में 47,597 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट कि‍या है।
 इंजन : 1582 सी.सी.
पावर : 126.2 बी.एच.पी.
माइलेज : 17 कि‍मी प्रति‍ लीटर

नि‍सान सन्‍नी
कंपनी ने नि‍सान सननी के 31,425 यूनि‍ट्स को एक्‍सपोर्ट कि‍या है। इसकी सालाना ग्रोथ 1 फीसदी रही।
 

Advertising