ये कंपनियां शेयर बाजार मे नहीं कर सकेगी कारोबार, सेबी ने लगाई रोक

Saturday, Jul 22, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने श्री बालाजी इंवेस्टमेंट्स एवं दो अन्य के पूंजी बाजार में कारोबार करने पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय उनके उपर शेयर बाजार में अवैध रूप से कारोबार करने और निपटान गतिविधियों को चलाने के आरोप चलते किया गया है।

सेबी ने बालाजी इंवेस्टमेंट्स और इसके प्रोपराइटर मानकलाल पंपलिया और संजय राठी पर यह प्रतिबंध लगाया है। बालाजी इंवेस्टमेंट्स को शेयर और डेरीवेटिव समझौतों के लिए स्टॉक एक्सचेंज से बाहर अवैध गतिविधियां चलाने में लिप्त पाया। उसने इसे अधिकृत व्यक्ति की स्थिति का गलत प्रयोग करते हुए  डब्बा कारोबार में लिप्त पाया। सेबी के पूर्ण कालिक सदस्य एस. रमण ने 20 जुलाई को अपने आदेश में यह प्रतिबंध लगाया है, साथ ही इन्हें सेबी में पंजीकृत किसी इंटरमीडियरी में कोई पद लेने से भी पांच साल के लिए रोक दिया है।

Advertising