GST: गारमेंट्स कंपनियों ने शुरू की महासेल, इन ब्रैंडस पर मिल रहा है बंपर Discount

Thursday, Jun 15, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. लागू होने से पहले रिटेल कंपनियां स्टॉक निकालने के लिए दाम में भारी कटौती का ऐलान कर रही हैं। इसी कारण कंपनियों ने इस साल ऐंड ऑफ सीजन सेल एक महीना पहले ही शुरू कर दी है। जी.एस.टी. परिषद ने मैन मेड अपैरल पर 12 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया है, जबकि पहले 7 फीसदी टैक्स लगता था।

इन ब्रैंडस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
ऐलन सॉली ने प्री-जी.एस.टी. ऐंड ऑफ सीजन सेल में अपने मेंबर्स के लिए बाइ वन, गेट वन फ्री स्कीम शुरू की है। लीवाइस दो सामान खरीदने पर दो आइटम्स फ्री दे रही है, जबकि फ्लाइंग मशीन 50 पर्सेंट की छूट और पेपे जीन्स ‘बाय थ्री, गेट थ्री’ ऑफर चला रहा है। ब्रैंड प्यूमा अपने स्टोर्स पर 40 फीसदी के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है। शॉपर्स स्टॉप, चार्ल्स एंड कीथ, केमिस्ट्री और फॉरएवर 21 जैसे ब्रैंड्स भी डिस्काउंट या प्रमोशनल ऑफर्स दे रहे हैं। पेटीएम मॉल ने एक महीने तक चलने वाली प्री-जी.एस.टी. क्लियरेंस सेल 13 जून से शुरू कर दी है। प्री-जी.एस.टी. सेल से मॉल्स में रौनक बढ़ रही है और स्टोर्स की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है।

टैक्स में अंतर से ब्रैंड को होगा बड़ा नुकसान 
पेपे जीन्स के एमडी कवींद्र मिश्रा ने बताया कि टैक्स में अंतर से ब्रैंड को बड़ा नुकसान होगा। इसलिए हम जी.एस.टी. से पहले इनवेंटरी कम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम पुराने स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं। उन्होंने बताया, आमतौर पर ऐंड ऑफ सीजन सेल 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलती थी, लेकिन इस साल हम 10 जून से 20 जुलाई तक इसे जारी रखेंगे।

Advertising