ये बैंक 15 मिनटों में आपको बनाकर देगा आपकी फोटो वाला Debit Card

Thursday, Nov 30, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्‍लीः भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए देश के 143 शाखाओं को ‘फिजिटल’ कर दिया है। SBI की ये शाखाएं अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस हैं जहां हफ्तों और महीनों में होने वाले काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। बैंकिंग सेवाओं के अलावा इन शाखाओं में आप SBI की सहयोगी कंपनियों जैसे लाइफ इंश्‍योरेंस, जनरल इंश्‍योरेंस, म्‍यूचुअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड्स और SBI कैप सिक्‍योरिटीज के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े सारे काम कर सकते हैं। SBI ने इन सब कामों के लिए खास कियोस्‍क लगाया है। ऐसी शाखाओं को SBI ने sbiINTOUCH नाम दिया है।

sbiINTOUCH शाखाओं में बचत खाता, चालू खाता, पहला कदम, पीपीएफ खाता आदि आसानी से खुलवा सकते हैं। अकाउंट ओपेनिंग कियोस्‍क (AOK) के जरिए ये सारे काम कुछ बटन टच करते ही संपन्‍न हो जाएंगे। इतना ही नहीं डेबिट कार्ड प्रिंटिंग कियोस्‍क की मदद से आप कुछ टच के जरिए अपनी पसंदीदा तस्‍वीर वाला डेबिट कार्ड मात्र 15 मिनट में प्राप्‍त कर सकते हैं। महत्‍वपूर्ण बात यह है कि डेबिट कार्ड प्रिंट करने के लिए आपका उस खास शाखा में अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है। SBI की इन शाखाओं में आप 24 घंटे चेक डिपॉजिट करवा सकते हैं, पासबुक प्रिंट कर सकते हैं साथ ही कैश भी जमा करवा सकते हैं।

Advertising