ये टॉप सेलिंग गाड़ि‍यों नहीं है भारतीयों के नसीब में (देखें तस्वीरें)

Thursday, Jun 22, 2017 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनि‍या की कुछ बेहतरीन कारें ऐसी हैं जो अब शायद भारत में अभी न आ सकें, ऐसा इसलि‍ए क्‍योंकि‍ जो कंपनी दुनि‍या भर में अपनी कारों के पॉपुलर है उसने भारत से बाहर नि‍कलने का फैसला ले लि‍या है। जी हां, हम जनरल मोटर्स की बात कर रहे हैं। जनरल मोटर्स अपने शेवरले ब्रांड की कारों को भारत में बेच रहा था लेकि‍न कंपनी ने अचानक देश में कार नहीं बेचने का ऐलान कर दि‍या। ऐसे में जनरल मोटर्स की सबसे पापलुर मॉडल है।

शेवरले
अगर आपने हॉलीवुड मूवी ट्रांसफॉर्म देखी हो तो आपने यह कार जरूर देगी होगी। कैमरो मॉडल को करीब 50 साल हो चुके हैं। इसके डि‍जाइन बेहद एग्रेसि‍व है और इसमें पावरफुल 6.2 लीटर 455-पीएस वी8 इंजन लगा है।

Cadillac CT-6
Cadillac की सीटी-6 फ्लैगशि‍प सेडान है जो कि‍ कस्‍टमर्स को लॉर्ज लग्‍जरी क्रूजर का मजा देती है।

Chevy Malibu
यह कार दुनि‍या की टॉप सेलिंग कारों की लि‍स्‍ट में भी शामि‍ल है। शेवरले ने 2016 में इसके 3.75 लाख यूनि‍ट्स को बेचा था।

Chevrolet Silverado
शेवरले की इस कार को भी दुनि‍या की टॉप सेलिंग कारों की लि‍स्‍ट में रखा गया है। कंपनी ने 2016 में इसके 6 लाख से ज्‍यादा यूनि‍ट्स को बेचा है।

 

Buick Cascada
जीएम की ओर से नई कन्‍वर्टि‍बल कार को पेश कि‍या गया। यह चार पैसेंजर वाली ऑपन एयर कसाकडा एक क्रूजर है जि‍से चलाना काफी आरामदायक है।
 

Advertising