ये 2 बैंक हो जाएंगे एक, इतनी बढ़ जाएगी वैल्यू

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 11:43 AM (IST)

मुम्बई: प्राइवेट सैक्टर के आई.डी.एफ.सी. बैंक और चेन्नई की कम्पनी श्रीराम कैपिटल के बीच विलय पर सहमति बन गई है। यह डील पूरी होने के बाद आई.डी.एफ.सी. भारत के बड़े रिटेल बैंकों में से एक होगा। इस विलय के बाद इसका वैल्यू 65,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो जाएगा। दोनों कम्पनियों की बोर्ड मीटिंग के बाद श्रीराम कैपिटल के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा, ‘‘इस विलय के लिए मैनेजमैंट को 90 दिनों का समय दिया गया है। इसके बाद शेयर बंटवारे पर निर्णय लिया जाएगा।
PunjabKesari
विलय का पीरामल एंटरप्राइजेज को फायदा
विलय परवान चढ़ता है तो पीरामल एंटरप्राइजेज के निवेश को भुनाने में मदद मिलेगी। पीरामल ने 2014 में श्रीराम कैपिटल में 2,014 करोड़ रुपए का निवेश कर 20 प्रतिशत स्टैक हासिल की थी। पीरामल ग्रुप ने 2013 में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कम्पनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,636 करोड़ रुपए निवेश किया था। फिलहाल इस कम्पनी के ट्रक फाइनांस का कारोबार 30,000 करोड़ रुपए का है। एक साल बाद पीरामल ने श्रीराम सिटी यूनियन में 790 करोड़ रुपए निवेश कर कम्पनी में 10 प्रतिशत हिस्सा खरीदा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News