21 जुलाई दिन सोमवार को Post Offices में नहीं होगा कोई काम, इस कारण लिया गया फैसला
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 05:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप 21 जुलाई, सोमवार को डाकघर जाने की सोच रहे हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। दिल्ली के कई पोस्ट ऑफिस इस दिन बंद रहेंगे। पोस्ट ऑफिस बंद होने का कारण कोई हड़ताल या आंदोलन नहीं, बल्कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेशन है।
क्या है वजह?
डाक विभाग ने अपने कंप्यूटर सिस्टम को अपडेट करने का फैसला किया है। पुराने सिस्टम को APT एप्लीकेशन के नए वर्जन 2.0 में बदला जा रहा है। इस बदलाव के चलते सोमवार को दिल्ली के कुछ डाकघरों में सभी सेवाएं ठप रहेंगी। विभाग का कहना है कि नए डिजिटल सिस्टम को सुरक्षित और सुचारू रूप से शुरू करने के लिए यह जरूरी कदम उठाया गया है।
कौन-कौन से डाकघर रहेंगे बंद?
दिल्ली के ये डाकघर 21 जुलाई को बंद रहेंगे
अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश (दोनों फेज), गौतम नगर, गोल्फ लिंक्स, गुलमोहर पार्क, हरी नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोधी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, MMTC-STC कॉलोनी, नेहरू नगर, साउथ एक्स-II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर बीओ।
लोगों को क्या करना चाहिए?
अगर आपके कोई जरूरी पोस्ट ऑफिस से जुड़े काम हैं, तो उन्हें शनिवार या मंगलवार तक टालना बेहतर रहेगा। बाकी दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में पोस्ट ऑफिस सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
डाक विभाग का कहना है कि यह अपग्रेडेशन सेवाओं को बेहतर, तेज और ज्यादा यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए किया जा रहा है।