12% GST स्लैब पर अभी नहीं होगा कोई बदलाव, सरकार ने जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दूध, दही और पनीर जैसे रोजमर्रा के जरूरी उत्पादों पर फिलहाल 12% जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने सोमवार, 21 जुलाई को संसद में साफ किया कि 12% जीएसटी स्लैब को खत्म करने का अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें थीं कि जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्री समूह (GoM) इस स्लैब को समाप्त करने की सिफारिश कर सकता है लेकिन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए बताया कि जीओएम ने अब तक कोई रिपोर्ट पेश नहीं की है और वित्त मंत्रालय को ऐसी कोई सिफारिश प्राप्त नहीं हुई है।

चौधरी ने कहा कि जीएसटी दरों में कोई भी बदलाव केवल जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों के आधार पर ही किया जाता है। दरअसल, 17 सितंबर 2021 को हुई 45वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में टैक्स दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए एक मंत्रिसमूह गठित किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी लंबित है।

इस स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया है कि निकट भविष्य में आम उपभोक्ताओं को 12% टैक्स स्लैब से राहत नहीं मिलने वाली और दूध-दही जैसे उत्पादों की कीमतों में कोई तत्काल कमी आने की संभावना नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News