नीरव और मेहुल को गिरफ्तार करने के सबूत थे : राहुल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 03:03 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेतली पर यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की मांग कि की सरकार ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने के सबूत दिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया क्योंकि जेतली की बेटी को चोकसी के वकील के रूप में नियुक्त किया गया था। 
PunjabKesari
राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा,‘‘उन्हें भागने की अनुमति देने से 8 महीने पहले, आईटी विभाग ने छोटा मोदी और चोकसी के बारे में व्यापक धोखाधड़ी को लेकर 10,000 पृष्ठ की एक रिपोर्ट लिखी थी।‘’ सरकार को गिरफ्तार करने के सबूत थे लेकिन ऐसा इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वित्त मंत्री जेतली की बेटी को चोकसी के वकील के रूप में नियुक्त किया गया था। वित्त मंत्री को निश्चय ही तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।‘‘ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News