बाजार में दिखी तेजी की बहार, सेसेंक्स 650 अंक चढ़ा और निफ्टी 18000 के पार हुआ बंद

Monday, Jan 10, 2022 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा और निफ्टी ने 18000 के पार बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 17 नवंबर के बाद 18,000 के पार निकलने में कामयाब रहा। 36 सत्रों बाद निफ्टी दोबारा 18K के पार निकला है। वहीं निफ्टी बैंक 17 नवंबर के बाद 38,000 के पार बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 25,649.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 30,388.89 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बतातें चले कि निफ्टी 18 नवंबर के बाद के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 650.98 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 18,003.30 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, बैंक, रियल्टी इंडेक्स सभी में तेजी देखने को मिली और यह 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें।

आज के कारोबार में UPL, Hero MotoCorp, Titan Company, Tata Motors और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहें जबकि Wipro, Nestle, Divis Labs, Asian Paints और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
 

jyoti choudhary

Advertising