केंद्र सरकार के वित्त को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं: आरबीआई गवर्नर

Friday, Oct 06, 2023 - 03:49 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के वित्त को लेकर ‘कोई बड़ी समस्या' या कोई दूसरी चिंता नहीं है। दास ने आरबीआई मुख्यालय में मौद्रिक समीक्षा के बाद कहा कि केंद्र सरकार ने राजकोषीय मजबूती के तहत बजट में निर्धारित राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहने का वादा किया है। 

उन्होंने सरकार के वित्त को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जहां तक ​​केंद्र सरकार के वित्त का सवाल है, मुझे कोई बड़ी समस्या या ऐसी कोई चीज नहीं दिखती है, जिसके बारे में केंद्रीय बैंक चिंतित हो।'' उन्होंने कहा कि सरकार महामारी के बाद राजकोषीय मजबूती के लक्ष्य पर कायम है। इसमें अधिक खर्च के कारण कुछ बढ़ोतरी देखी गई थी। 

दास ने कहा कि महामारी के दौरान भी सरकार का खर्च सोचा-समझा और लक्षित था। उन्होंने कहा कि सरकार ने महामारी के बाद राजकोषीय सुदृढ़ीकरण का मसौदा जारी किया और मोटे तौर पर वे उस पर कायम हैं। 

jyoti choudhary

Advertising