शेयर बाजार में भारी गिरावट, सैंसेक्स 33370 और निफ्टी 10350 पर बंद

Tuesday, Nov 07, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः आज के कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 360.43 अंक यानि 1.07 फीसदी घटकर 33,370.76 पर और निफ्टी 101.65  अंक यानि 0.97 फीसदी घटकर 10,350.15 पर बंद हुआ है ।ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली।  दिन के उच्चतम स्तरों से सैंसेक्स 400 अंक टूट गया है, जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़का है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी होती दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 25,301 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 4.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.25 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
-MMTC    
-NBCC    
-HEXAWARE    
-STRTECH    
-IPCALAB

आज के टॉप लुसर
-LUPIN    
-JUSTDIAL    
-CIPLA    
-PCJEWELLER    
-ORIENTBANK

Advertising