शेयर बाजार में तेजी लौटी, सैंसेक्स 146 अंक चढ़ा

Thursday, Feb 16, 2017 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः बंबई शेयर बाजार में आज दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सैंसेक्स 146 अंक चढ़कर 28,301 अंक पर पहुंच गया। आईटी शेयरों में तेजी से बाजार धारणा को बल मिला। सैंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। तेजी के माहौल में आज सैंसेक्स 145.7 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 28,301.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 53.3 अंक यानि 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 8,778 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है।

फार्मा, मेटल, आईटी, रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 20,243.7 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज एफएमसीजी शेयरों की पिटाई हुई है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.7 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, अरविंदो फार्मा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स डीवीआर, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील 4.2-2.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईटीसी, भारती इंफ्रा, बॉश, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी 2.5-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में कैडिला हेल्थ, भारत फोर्ज, बजाज फाइनेंस, एबीबी इंडिया और एलएंडटी फाइनेंस सबसे ज्यादा 20-4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पीएनबी गिल्ट्स, एसआरएस रियल इंफ्रा, आईएसजीईसी हैवी, इंडियाबुल्स वेंचर्स और फिलिप्स कार्बन सबसे ज्यादा 13.2-8.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Advertising