बाजार की छह दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

Thursday, Dec 10, 2015 - 04:41 PM (IST)

मुंबई : विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान के बावजूद घरेलू स्तर पर जारी गिरावट के बीच नीची भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, ङ्क्षहडाल्को, टाटा स्टील और एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार की छह दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 216 और निफ्टी 71 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।
 
संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच मचे घमासान के कारण महात्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के पारित होने की उम्मीद कमजोर पडऩे से निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तीन महीने से अधिक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया था। 
 
इसके अलावा अमेरिका के पटरी पर लौटने के मजबूत संकेत के बीच फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में एक दशक में पहली बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से भी घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना रहा। लेकिन, मजबूत लिवाली की बदौलत एनटीपीसी, टाटा स्टील, ङ्क्षहडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी से अधिक की तेजी से आज बाजार को बल मिला। 
 
हालांकि, निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंक अर्थात 0.89 फीसदी की छलाँग लगाकर 25252.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70.80 अंक यानि 0.93 फीसदी उछलकर 7683.30 अंक पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट से वैश्विक आर्थिक विकास प्रभावित होने की आशंका में एशियाई बाजारों में मंदी रही। जापान का निक्की 1.32 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 0.45 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46 फीसदी लुढ़क गया। ब्रिटेन का एफटीएसई भी 0.34 प्रतिशत टूटा जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.20 फीसदी की मजबूती रही। 
 
बीएसई में कुल 2854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1852 में लिवाली और 818 में बिकवाली रही जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1459 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1048 बढ़त और 360 गिरावट पर रहे, जबकि 51 में स्थिरता दर्ज की गई। 
Advertising