कोविड-19 की दूसरी लहर से वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट, मारुति सुजुकी की बिक्री 71% गिरी

Tuesday, Jun 01, 2021 - 05:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल अप्रैल के मुकाबले मई में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली। विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री घटकर 35,293 इकाई रह गई। इससे पहले अप्रैल में उसने 1,42,454 वाहन बेचे थे। निर्यात भी 17,237 इकाई से घटकर 11,262 इकाई रह गया। मारुति ने मई में 25,452 यात्री कार, 6,355 उपयोगी वाहन और 1,096 वैन बेचे। अप्रैल में उसकी यात्री कारों की बिक्री 98,926 इकाई, उपयोगी वाहनों की बिक्री 25,484 इकाई और वैनों की बिक्री 11,469 इकाई पर रही थी। 

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 38% घटी 
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री अप्रैल की तुलना में 38 फीसदी घटकर 24,552 यूनिट की रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 39,530 वाहन बेचे थे। कंपनी ने पिछले साल मई में 4,418 वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री मई में 15,181 यूनिट की रही, जो इस साल अप्रैल की 25,095 यूनिट की बिक्री से 40 प्रतिशत कम है। 

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री के आंकड़े
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस ने मई 2021 में 8004 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की। अप्रैल 2021 के मुकाबले पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 56 फीसदी गिरी। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले साल मई में लॉकडाउन होने की वजह से मई 2020 और मई 2021 के बिक्री आंकड़ों की तुलना नहीं हो सकती है। महिन्द्रा के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बिक्री मई 2021 में 9443 यूनिट की रही।

बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी 
बजाज ऑटो ने मई 2021 में उसके कुल वाहनों की बिक्री पिछले साल के समान महीने की तुलना में 114 प्रतिशत बढ़कर 2,71,862 इकाई हो गई। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मई में 1,27,128 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई 2021 में घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 60,830 ईकाई हो गई, जो मई 2020 में 40,074 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल निर्यात 142 प्रतिशत बढ़कर 2,11,032 इकाई हो गया, जो मई 2020 में 87,054 इकाई था। एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि मई 2021 में उनकी बिक्री 1,016 इकाई रही, जबकि पिछले साल के समान माह में यह आंकड़ा 710 था। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते उसका कारोबार प्रभावित हुआ। 

हुंदै की बिक्री घटी
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कहा कि मई 2021 में उसकी कुल बिक्री 48 प्रतिशत घटकर 30,703 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 59,203 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण डीलरों को गाड़ियां भेजने में बाधा आई। एचएमआईएल ने बताया कि मई में घरेलू बिक्री 25,001 इकाई रही, जो अप्रैल में 49,002 इकाई थी। इस तरह घरेलू बिक्री में पूर्ववर्ती माह के मुकाबले 49 प्रतिशत की गिरावट हुई। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात 5,702 इकाई रहा, जो अप्रैल के 10,201 इकाई से 44 प्रतिशत कम है। 

jyoti choudhary

Advertising