डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.03 के स्तर पर बंद

Wednesday, Sep 02, 2020 - 03:31 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.03 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.10 के स्तर पर खुला और उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के अंत में 73.03 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 72.87 से 16 पैसे की गिरावट के दर्शाता है। 

दिन के कारोबार में रुपए ने 72.90 के ऊपरी स्तर और 73.13 के निचले स्तर को देखा। इससे पहले मंगलवार को आरबीआई के नकदी बढ़ाने के उपायों के चलते रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 72.87 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 92.58 पर आ गया। 


 

jyoti choudhary

Advertising