जुलाई-सितंबर तिमाही में दूरसंचार कंपनियों की आय 20 प्रतिशत गिरी

Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों की मोबाइल एवं फिक्स्ड लाइन सेवा से आय चालू वित्तवर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में घटी है। सालाना आधार पर यह 19.52 प्रतिशत घटकर 25,727.79 करोड़ रुपए रह गई। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों में यह बात सामने आयी है हालांकि, कंपनियों की आय तिमाही आधार पर सुधरी है।

अप्रैल-जून 2018 में दूरसंचार कंपनियों की कुल आय 25,585.07 करोड़ रुपए रही थी। इन कंपनियों में रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया इत्यादि शामिल हैं। समीक्षावधि में रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि सबसे अधिक 81.98 प्रतिशत रही। कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 21.52 करोड़ हो गई।

इसके बाद एयरटेल के ग्राहक 21.53 प्रतिशत बढ़कर 34.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आइडिया सेल्यूलर की ग्राहक संख्या 12.07 प्रतिशत बढ़कर 22 करोड और वोडाफोन की 6.98 प्रतिशत बढ़कर 22.21 करोड़ पर पहुंच गई। बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 5.13 प्रतिशत बढ़ी है।

Isha

Advertising