पुराने नोट जमा करने की शर्तों में मिल सकती है ढील: सूत्र

Tuesday, Feb 21, 2017 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपके पास अभी भी पुराने नोट हैं तो हो सकता है कि इसे जमा करने का कोई ना कोई रास्ता निकल आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार पुराने नोट जमा करने की शर्तों में ढील देने की तैयारी में है। मसलन, एनआरआई भारत में रखे अपने पुराने नोट जमा कर सकेंगे। इस मुद्दे पर कल प्रधानमंत्री कार्यालय में अहम बैठक भी हुई है।

नोटबंदी के दौरान बाहर रहे भारतीयों को राहत पहुंचाते हुए सरकार पुराने नोट जमा करने की शर्तों में अब बड़े बदलाव करने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बदलाव के तहत अब एनआरआई भारत में रखे पुराने नोट भी जमा कर पाएंगे। वहीं अभी एनआरआई विदेशों से लाए नोट ही जमा कर सकते हैं।

वहीं सूत्रों का कहना है कि ओवरसीज सीटिजन ऑफ इंडिया, विदेशी टूरिस्ट से नोट सशर्त लेंगे। वहीं विदेशों में तैनात सरकारी कर्मियों को भी छूट देने की योजना है। मौजूदा समय में ओसीआई या विदेशी टूरिस्ट के लिए छूट नहीं है। बुजुर्ग की मौत के बाद अचानक मिली रकम पर भी छूट मिल सकती है। 

Advertising